केदारनाथ के महान भक्त

 केदारनाथ के महान भक्त

यह देख रहे हैं क्या है ??

यह भगवान केदारनाथ के महान भक्तों द्वारा अपने ही तीर्थस्थल में

की गई गंदगी है। हिन्दू इतनी नीच प्रजाति है कि इन्हें अपने तीर्थ स्थलों की मर्यादा ही नहीं पता। जरा mecca madina में एक गंदगी कर के दिखाओ। सिर तन से जुदा न हो जाये तो कहना। मुश्रीम गंदगी के मामले में विश्व प्रसिद्ध हैं,

इनकी गलियों से लेकर इनके घर सब गंदगी में रहते हैं लेकिन मज़ाल क्या कि ये अपने धर्मस्थलों पर कोई गंदगी कर दें।

आज सबसे ज्यादा मुर्गा,दारू की बोतलें, कंडोम्स के पैकेट,Cigarette के packets पहाडों और इन्हीं धर्मस्थलों के आस पास पाया जाता है।

आप क्या कर रहे हैं ??

अरे कुछ तो शर्म करो !! कोई डर नहीं,कोई अंदर भय नहीं, कोई मर्यादा नहीं ।। क्या हो गया है आपको ?? कुत्ता बिल्ली चूहा ले जा रहे हो ???

अरे तीर्थ स्थल में सभी सांसारिक कामनाओं और सांसारिक attachment को छोड़कर जाया जाता है। आप कुत्ता तक नहीं छोड़ पा रहे हैं तो क्या

तीर्थ करेंगे आप ??

क्या साधना करेंगे आप ??

वैसे भी ये भोग योनियाँ हैं,

इनको स्वयं अगर भगवान भी आकर प्रकट हो जाये तब भी इनका कुछ नहीं हो सकता। इनके कर्मों का Notification नहीं होता, मात्र घूमने,इंद्रियों की तृप्ति के लिए और सोशल मीडिया में दिखाने के उद्देश्य से आज तीर्थ किये जा रहे हैं।

बस जिस दिन मोबाइल,कैमरा तीर्थों में ban कर दिए गए,बस उसी दिन मात्र 5% लोग ही बचेंगे तीर्थों में जाने वाले और तीर्थ सही मायने में तीर्थ हो जाएंगे।

जयति सनातन💐

जयतु भारतं💐

हर हर महादेव💐

Post a Comment

0 Comments