सुहागरात का सपना देख रहा दूल्हा अचानक लगा कंपकंपाने,

 सुहागरात का सपना देख रहा दूल्हा अचानक लगा कंपकंपाने, फिर तो जिद पर अड़ गई दुल्हन और...जानिये मामला

Bride-Groom Ntory News,: कहते हैं आप कितनी भी जतन कर लीजिये लेकिन होता वही है जो किस्मत को मंजूर होता है. देवघर से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सात फेरे की रस्म होने ही वाली थी कि दुल्हन शादी नहीं करने की जिद पर अड़ गई. खास बात यह कि विलेन भी ऐसा कि आपको एकबारगी विश्वास नहीं होगा और आप हैरान रह जाएंगे.


  • बिहार और झारखंड में कड़ाके की ठंड में दस्तक दे दी है. लेकिन, इसी मौसम में शादियों का भी जोर रहा है. हालांकि, अब खरमास का महीना आ चुका है जिस कारण अब एक महीने तक शुभ लग्न नहीं है और 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद ही शादियों का सिलसिला फिर शुरू होगा. लेकिन खरमास आने से पहले बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई जब दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.

Post a Comment

0 Comments