गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, जीवनभर नहीं होगी धन की कमी

गांठ बांध लें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, जीवनभर नहीं होगी धन की कमी

Neem Karoli Baba Quotes: हनुमान भक्त नीम करोली बाबा के वचन आज भी लोगों को सही राह पर चलने का ज्ञान देते हैं. उनकी बताई बातें आपको जीवन में सफल बना सकती हैं.


कौन हैं नीम करोली बाबा?

बाबा नीम करोली का असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था और उन्हें 20वीं सदी का महान संत माना जाता है. बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे और उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसे चमत्कार किए जो कि हैरान कर देते हैं. बा​बा के भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं.

बड़े-बड़े दिग्गज हैं बाबा के भक्त

नीम करोली बाबा के भक्त आम लोग ही नहीं, बल्कि कई बड़े दिग्गज भी है. कैंची धाम में बाबा के दर्शन के लिए देश—विदेश से भक्त आते हैं. कई लोगों को बाबा ने जीवन में सही राह दिखाई और सफलता के मार्ग तक पहुंचाया. बाबा के भक्तों में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक संस्थापक जुकरर्बग, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

नीम करोली बाबा के 3 वचन

नीम करोली बाबा ने अपने भक्तों को सही मार्ग दिखाया. बाबा की शिक्षा व सिद्धांत का पालन कर आप भी सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं. अगर आप सफल होना चाहते हैं तो नीम करोली बाबा के 3 वचन जरूर ध्यान रखें. जो कि आपको सफल ही नहीं, बल्कि धनवान भी बनाएंगे.

फिजूलखर्ची से बचें

नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति बिना सोचे—समझे पैसे खर्च करता है, वह कभी धनवान नहीं बन सकता. अगर आप चाहते हैं तो जीवन में कभी धन की कमी न हो तो फिजूलखर्च से बचें.

न करें धन का दिखावा

कई बार लोगों के पास थोड़ा सा अधिक पैसा आ जाता है और पर दुनिया के सामने धन का दिखावा करना शुरू कर देते हैं. नीम करोली बाबा के अनुसार पैसे का दिखावा करने वाले लोगों के पास पैसा अधिक समय तक नहीं रूकता.

धार्मिक कार्य में लगाएं पैसा

नीम करोली बाबा के अनुसार धार्मिक कार्य में लगाया गया पैसा कई गुना होकर वापस आता है और मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. इसलिए यदि संभव हो तो धर्म कर्म में पैसा जरूर लगाना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है.

Post a Comment

0 Comments