हर इंसान चाहे छोटा हो या बड़ा,गरीब हो या अमीर सबको अपना स्वाभिमान प्रिय है,किसी की मजाक बनाकर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाना जधन्य अपराध है। एक गरीब रोज मेहनत कर अपना और परिवार का पेट पालता था अति मजाक से आहत होकर आज दुनिया छोड़कर चला गया। कितना पाप हुआ है यह तो समझने वाले ही समझ सकते है,इज्जत और स्वाभिमान क्या है उसे समझने वाले ही समझ सकते है। इसलिए इंस्टाग्राम पर कोई घटिया वीडियो आए तो उसका विरोध करें न कि फॉरवर्ड कर आनंद उठाएं ।

अपन तो खुश होते है लेकिन जिनका वीडियो बना है उसकी आत्मा बहुत दुखी होती है।

भविष्य में हमे इस घटना से सीख लेने की जरूरत है।


नमन् बाबा जी .

साभार


Post a Comment

0 Comments