भाग्यांक निकालने की विधि


भाग्यांक निकालने की विधि इस प्रकार है-


(1) मान लीजिए कि किसी व्यक्ति का जन्म 15 मार्च सन् 1929 ईस्वी को हुआ है तो उसका भाग्यांक निम्नलिखित विधि से ज्ञात किया जायगा -


1+5+3+1+9+2+9=30 3+0=3 अर्थात् 15-3-1929 ई० को जन्म लेने वाले व्यक्ति का भाग्यांक 3 होगा ।


(2) मान लीजिए कि किसी व्यक्ति का 11 नवम्बर सन् 1965 ई० को हुआ है तो उसका भाग्यांक निम्नलिखित विधि से ज्ञात किया जायगा -


1+1+1+1+1+9+6+5=25

2+5=7

अर्थात् 11-11-1965 ई० को जन्म लेने वाले व्यक्ति का भागंयक 7 होगा ।


तारीख, महीने तथा सन् के श्रङ्कों को अलग-अलग जोड़- कर भी भाग्यांक निकाला जा सकता है, जैसे 11 नवम्बर 1965 ई० को जन्म लेने वाले जातक का भाग्यांक जानने के लिए निम्नलिखित विधि अपनाई जायगी -


तारीख - 11, 1+1=2 महीना-11 1+1=2 -1965 सन् 1+9+6+5=21

2+1=3

प्राप्तांक 2+2+3=7


उक्त दोनों विधियों से चाहे तारीख, महीने और ईस्वी सन् के अड्डों को अलग-अलग जोड़कर भाग्यांक निकाला जाय अथवा सबको एक साथ जोड़कर निकाला जाय, दोनों ही स्थितियों में परिणाम एक जैसा ही रहेगा ।


उक्त विधि से किसी भी स्त्री-पुरुष का भाग्यांक सहज ही ज्ञात किया जा सकता है।


भाग्याङ्क का चुनाव भी जन्म की तारीख के मूल श्रङ्क जैसा ही होता है,। भाग्यांक के आधार पर जातक के स्वभाव तथा चरित्रगत विशेषताओं का जो अलग विवरण पाया जाता है, उसे नीचे लिखे अनुसार समझ लेना चाहिए - इसे एक कोड में दे

Post a Comment

0 Comments