UP News: पिटबुल कुत्ते ने बच्चे को दौड़ाकर नोचा, गुप्तांग पर भी किया अटैक, दूसरी बच्ची को भी बनाया शिकार
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर इतना गहरा काटा कि हड्डी दिखाई दे गई। इसके अलावा कुत्ते ने बच्चे के पैर हाथ पेट समेत गुप्तांगों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते का मालिक बच्चे को बचाकर अपने कुत्ते को गोद में उठाकर घर के अंदर ले गया।
जागरण संवाददाता, हापुड़। नगर के मीनाक्षी रोड स्थित नवज्योति कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान एक बच्चे को कुत्ते ने दौड़ाकर शरीर के अंगों को नोच डाला। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांग पर भी हमला किया। हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी प्रकार कुत्ते के मालिक ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया और उसे अपने साथ लेकर अंदर चला गया।
कुत्ता मालिक से छूटकर फिर बाहर आया और घर के बाहर से निकल रही एक बच्ची पर हमला कर दिया। उसे भी जख्म आए हैं। पिटबुल नस्ल के कुत्ते द्वारा किए गए हमले का पूरा दृश्य पास के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।.jpg)
.jpg)
पिटबुल के हमले में बच्चे की जांघ पर हुआ घाव। फोटो सौजन्य: स्वजन
दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था बच्चा
नवज्योति कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु अग्रवाल ने बताया कि उसका आठ वर्षीय पुत्र सारांश रविवार को घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते हुए बच्चे कॉलोनी के एक घर के बाहर खड़े हो गए। सारांश अपनी साइकिल से नीचे उतर गया, जबकि अन्य तीन दोस्त साइकिल पर भी बैठे रहे।इसी दौरान घर के अंदर से पिटबुल कुत्ता बाहर आ गया। सारांश के दोस्त तो साइकिल से वहां से निकल गए, पर वह वहीं रह गया। कुत्ते ने सारांश को दौड़ाकर उस पर झपट्टा मार दिया। वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद कुत्ते ने सारांश को घसीटते हुए शरीर के विभिन्न अंगों को नोच डाला।
कुत्ते के मालिक ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा और वह लगातार बच्चे को नोचता रहा। कुत्ते ने बच्चे की जांघ पर इतना गहरा काटा कि हड्डी दिखाई दे गई। इसके अलावा कुत्ते ने बच्चे के पैर, हाथ, पेट समेत गुप्तांगों पर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

0 Comments